श्रीनगर, 03 अगस्त, (वीएनआई) आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जम्मू कश्मीर के सोपोर में एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
सोपोर में जिस जगह पर आज एनकाउंटर हुआ है वह जगह राजधानी श्रीनगर से 50 किलोमीटर की दूरी पर है। यह एनकाउंटर सोपोर के द्रूसू में हुआ है। इस ऑपरेशन को सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की ज्वॉइन्ट टीम ने अंजाम दिया है।
मारे गए आतंकियों का नाम बिलाल अहमद और जुहूर अहमद बताया जा रहर है। एनकाउंटर में इंजीनियर भी मारा गया है जो कुछ दिनों पहले अपने घर से गायब हो गया था। एनकाउंटर में एक व्यक्ति खुर्शीद अहमद बट के मारे जाने की भी खबरें हैं। खुर्शीद पुलवामा का रहने वाला था। वह बीटेक का स्टूडेंट था और उसके परिवार ने उससे सरेंडर की अपील भी की थी। लेकिन उसने अपने परिवार की अपील को अनसुना कर दिया। इलाके को सुरक्षाबलों ने घेरा हुआ है और किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं है।
जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी से जुड़ी इंटेलीजेंस रिपोर्ट मिली थी। इसके बाद इस इलाके को जब घेरा गया तो उसी समय फायरिंग शुरू हो गई जो एनकाउंटर में तब्दील हो गई।
No comments found. Be a first comment here!