नई दिल्ली, 18 अप्रैल, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामले के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कोरोना की जांच के लिए हमें 42,000 रैपिड टेस्टिंग किट मिल गई हैं कर कल से जांच शुरू होगी।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज बताया कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 1767 मामले सामने आए हैं। इनमें से 67 मामले शुक्रवार को आए थे। दिल्ली में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। 911 मरीज बड़े अस्पतालों में भर्ती हैं, इनमें से 27 लोग आईसीयू में हैं और 6 लोग वेंटिलेटर पर हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि कोरोना की जांच के लिए हमें 42,000 रैपिड टेस्टिंग किट मिल गई हैं, इनके इस्तेमाल के लिए ट्रेनिंग चल रही है। जितने भी कंटेनमेंट जोन हैं, वहां से टेस्टिंग की शुरुआत की जाएगी। हमने केंद्र सरकार से 1 लाख रैपिड टेस्टिंग किट की मांग की थी। उन्होंने आगे कहा कि इन रैपिड टैस्ट किट से कनटेंमेंट जोन के इलाकों के लोगों की जांच की जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!