नई दिल्ली, 01 अगस्त, (वीएनआई) दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भाजपा नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में 7 अगस्त से पहले कोर्ट में पेश होने काआदेश दिया है।
कोर्ट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और दिलीप पांडे को भी इस मामले में समन करके पेश होने के आदेश दिए हैं। इस मामले में 29 जुलाई को ही फैसला आना था, लेकिन ऑर्डर कंप्लीट नहीं होने के कारण इसे टाल दिया गया। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने सितंबर 2018 में भाजपा के नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किया था। इसके खिलाफ भाजपा के पूर्वांचल मोर्चा की लीगल सेल के संयोजक राजेश कुमार ने आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी।
No comments found. Be a first comment here!