पटना, 10 नवंबर, (वीएनआई) बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझानों में भाजपा सहयोगी नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड से काफी आगे निकल चुकी है।
रुझानों से पता चलता है कि जेडीयू के खराब प्रदर्शन के चलते एनडीए महागठबंधन से पिछड़ रहा है। बिहार में भाजपा हमेशा जदयू को अपना बड़ा भाई मानती रही है और यह एकमात्र हिंदी भाषी राज्य है, जहां अब तक कभी भी पार्टी का मुख्यमंत्री नहीं बना है। वहीं अगर चुनाव नतीजों का यही ट्रेंड अंतिम नतीजों में तब्दील हुआ तो नीतीश कुमार प्रदेश में भाजपा के बड़े भाई वाली हैसियत खो देंगे। गौरतलब है इस चुनाव में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!