नई दिल्ली, 30 अप्रैल, (वीएनआई) दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता और पार्टी प्रत्याशी आतिशी को मानहानि केस में बड़ी राहत देते हुए 7 जून को कोर्ट के सामने पेश होने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है दिल्ली भाजपा के नेता राजीव बब्बर ने इन तीनो के खिलाफ मानहानि का केस में दायर किया था। इन तीनों नेताओं को अदालत में आज पेश होना था। लेकिन आज सुनवाई के दौरान इनके वकील ने कोर्ट को जानकारी दी कि चुनावी व्यस्तताओं के चलते ये अदालत में पेश नहीं हो सकते हैं। कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 7 जून को करेगा।
वहीं भाजपा नेता राजीव बब्बर का दावा है कि इन लोगों ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि उसने दिल्ली में मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम कटवा दिए हैं, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है।
No comments found. Be a first comment here!