नई दिल्ली, 03 फरवरी, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में सीमांचल एक्सप्रेस हादसे पर दुख जाहिर किया है। वहीं हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दुख जाहिर किया है। घटना के बाद मौके पर एनडीआरएफ की दो टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि सीमांचल एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने की वजह से इस हादसे में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उससे मैं काफी दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। मैं कामना करता हूं कि जल्द से जल्द घायल स्वस्थ्य हो जाए। मोदी ने कहा कि रेलवे, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन हादसे के बाद मौके पर लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया बिहार में हुए रेल हादसे से बहुत आहत हूं| पीड़ित परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि दुर्घटना से प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करें।
इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी हादसे पर दुख जाहिर की है। उन्होंने घायलों के प्रति संवेदना व्यक्ति करते हुए आला अधिकारियों को निर्देश दिया कि मौके पर घायलों को हर संभव मदद कराई जाए। वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल के कार्यालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कि घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है, लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!