जयपुर, 09 जुलाई, (वीएनआई)। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने राज्य में बसपा के साथ गठबंधन की खबरों पर विराम लगते हुए कहा कि पार्टी राज्य में सभी सीटों पर भाजपा के खिलाफ लड़ेगी। साथ ही उन्होंने कहा राजस्थान में चुनाव के बाद ही मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तय किए जायेंगे।
सचिन पायलट ने कहा कि इस साल दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस किसी को भी सीएम पद का चेहरा नहीं बनाएगी। जनादेश मिलता है तो पार्टी अध्यक्ष और आलाकमान तय करेगी कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा। उन्होंने कहा कि सीएम फेस कोई मुद्दा नहीं है, पार्टी के सभी नेता जी-जीन से इलेक्शन की तैयारी में लगे हैं और जनता भी भाजपा को हराने का मन बना चुकी है। पायलट ने गठबंधन की बात पर भी साफ कहा कि कांग्रेस सभी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां जरूर होगा, वहां भाजपा को हराने के लिए गठबंधन भी होगा लेकिन राजस्थान में क्षेत्रीय पार्टियां बहुत मजबूत नहीं हैं और यहां कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर है।
No comments found. Be a first comment here!