नई दिल्ली, 12 जनवरी (वीएनआई)| न्यायमूर्ति जे.चेलमेश्वर से भाकपा सांसद डी.राजा ने आज मुलाकात की। न्यायमूर्ति चेलमेश्वर सहित सर्वोच्च न्यायालय के चार न्यायाधीशों ने प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा द्वारा पीठों को मामलों के आवंटन को लेकर शिकायत की है।
राजा ने बाद में मीडिया से कहा कि वह न्यायमूर्ति चेलमेश्वर को लंबे समय से जानते हैं और चूंकि न्यायाधीशों ने सार्वजनिक तौर पर अपनी शिकायत की है तो यह विचार किया कि उनसे मिलकर घटना के बारे में जाना जाए। भाकपा नेता ने कहा, संसद को न्यायपालिका में इस तरह की समस्याओं को हल करने के लिए एक विधि तैयार करनी होगी।
No comments found. Be a first comment here!