नई दिल्ली, 01 अप्रैल, (वीएनआई) कोरोना वायरस खिलाफ भारत में केंद्र और राज्य सरकारों की युद्धस्तर पर कार्रवाई में कई लोग आर्थिक योगदान में अब आईटी कंपनी विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी का भी नाम जुड़ गया है।
विप्रो लिमिटेड, विप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने मिलकर आज कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 1,125 करोड़ रुपए का योगदान देना का ऐलान किया है। इस पूरी रकम में विप्रो लिमिटेड 100 करोड़, विप्रो इंटरप्राइजेज 25 करोड़ और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन 1000 करोड़ रुपए की मदद करेगा।गौरतलब है कि अजीम प्रेमजी का नाम दुनिया के 9 सबसे बड़े दानवीरों में शामिल हैं।
गौरतलब है भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ मदद के लिए विभिन्न क्षेत्रों से मोदी सरकार को आर्थिक मिल रही है। जिसमे फिल्मी जगत, उद्योग जगत या देश का आम नागरिक भी आपातकालीन फंड में अपना योगदान दे रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!