इस्लामाबाद, 26 जुलाई, (वीएनआई) पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया इमरान खान ने कहा कि 22 साल की मेहनत रंग लाई। गौरतलब है कि पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में के नतीजे के बाद इमरान की पार्टी सरकार बनाने जा रही है।
इमरान खान ने अपनी जीत के बाद कहा पाकिस्तान ने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं। हमारी सरकार इंसानियत का पाकिस्तान बनाने की कोशिश करेगी। पाकिस्तान के ढाई करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जाते, उनके लिए काम किया जाएगा। इमरान खान ने कहा कि बदले की राजनीति नहीं करेंगे। उन्होंने चीन की तरफ झुकाव के संकेत दिए। गरीबों को नजरअंदाज करके देश आगे नहीं बढ़ सकता, ऐसे में हम उनके लिए खास ध्यान देंगे। हम कानून का राज कायम करेंगे और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। हम देश में कानून का राज कायम करेंगे।
इमरान खान ने आगे कहा कि भारतीय मीडिया ने मुझे बॉलिवुड के विलेन की तरह पेश किया, जबकि मैं ऐसा नहीं हूँ। भारत पाकिस्तान के बीच मुख्य मुद्दा कश्मीर है। हम कश्मीर पर बातचीत के लिए तैयार हूं। भारत के व्यापारिक रिश्ते अच्छे होने चाहिए। भारत से बातचीत आगे बढ़ाना चाहता हूं। वहीं अफगानिस्तान को लेकर इमरान खान ने कहा कि हम अपने पड़ोसी मुल्क के साथ संतुलित रिश्ते चाहते हैं। चीन के साथ अच्छे रिश्तों के संकेत दिए। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के मामले में इमरान खान ने चीन की मिसाल देते हुए उसकी तारीफ की। ईरान हमारा हमसाया है, सऊदी अरब भी हमारे काफी करीब है।
इमरान खान ने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री आवास में नहीं रहूंगा, हम उसे जनता के भले के लिए इस्तेमाल करेंगे। भ्रष्टाचार खत्म करके हम पाकिस्तान में निवेश बढ़ाएंगे। हम पाकिस्तान को ऐसे चलाएंगे, जैसे इसे पहले कभी नहीं चलाया गया। गरीब और निचले तबके के लोगों को ऊपर उठाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने विपक्षी पार्टियों के चुनाव में धांधली के आरोपों को खारिज किया। मैं सादगी के साथ सरकार चलाउंगा। हमारी सरकार किसानों और लघु उद्यमियों की मदद करेगी।
No comments found. Be a first comment here!