नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (वीएनआई)| मार्क्सवादी कमयुनिस्ट पार्टी ने आज सरकार से 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के मामले को कानूनी तौर पर आगे बढ़ाने का आग्रह किया है। अदालत ने 2जी घोटाले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया था जिसके बाद माकपा ने यह मांग की है।
माकपा ने एक बयान में कहा, सीबीआई की विशेष अदालत के 2जी स्पेक्ट्रम मामले पर फैसले ने जवाब से ज्यादा सवाल खड़े कर दिए हैं। बयान में कहा गया है, यह अच्छी तरह से जगजाहिर है कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में सीएजी ने 1,76,000 करोड़ रुपये के बड़े घाटे की गणना की थी। सर्वोच्च न्यायालय ने आवंटन में दुरुपयोग करने के लिए कुछ दूरसंचार कंपनियों को आरोपी ठहराया था और संबंधित कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए थे। बयान में आगे कहा गया है, जब सीबीआई और अभियोजन पक्ष मामले में अपर्याप्त साबित हुए हैं, तो इस मामले को कानूनी तौर पर आगे बढ़ाने के लिए तुरंत कदम उठाए जाने चाहिए ताकि दोषी लोगों को दंडित किया जा सके।
No comments found. Be a first comment here!