नई दिल्ली, 16 दिसंबर, (वीएनआई) देश के कई हिस्सों में नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है।
विपक्षी दल नागरिकता संशोधन के विरोध में देश के मौजूदा हालात पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अवगत कराने के लिए एक बैठक के लिए समय मांगा है। विपक्षी दलों का कहना है कि मौजूदा सरकार ने देश को अव्यवस्था में धकेल दिया है।
गौरतलब है नागरिकता संशोधन कानून का देश के कई हिस्सों, खासतौर से पूर्वोत्तर में भारी विरोध हो रहा है। असम के कई जिलों में बीते कुछ दिनों में लोगों ने इस बिल के विरोध में प्रदर्शन किए हैं। भारी तोड़फोड़ और आगजनी के बाद कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को रोक दिया गया है। पुलिस फायरिंग में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है। कई लोग घायल भी हुए हैं। गौरतलब है नागरिकता संशोधन एक्ट, 2019 में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के शरणार्थियों को नागरिकता का प्रस्ताव है। जिसे लेकर कांग्रेस समेत ज्यादातर विपक्षी दल और कई संगठन भी इस बिल का विरोध कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!