नई दिल्ली, 2 मई । अपने बल्लेबाजों की संतुलित पारियों के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया।
हैदराबाद ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुभवी भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (70) और मोएजिज हेनरिक्स (25) की शानदार नाबाद साझेदारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 185 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
दिल्ली की जीत में कप्तान करुण नायर (39), ऋषभ पंत (34), श्रेयस अय्यर (33) और नाबाद रहे कोरी एंडरसन (नाबाद 41) की भूमिका अहम रही। दिल्ली ने जीत के लिए जरूरी रन 19.1 ओवरों में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिए।
इस मैच में हैदराबाद के लिए सिराज ने दो, जबकि भुवनेश्वर और कौल ने एक-एक विकेट लिया।
हैदराबाद के लिए युवराज और हेनरिक्स के अलावा कप्तान डेविड वॉर्नर (30) ने भी अहम योगदान दिया।
दिल्ली के लिए मोहम्मद शमी ने दो, जबकि अमित मिश्रा ने एक विकेट लिया।--आईएएनएस