नई दिल्ली, 10 अगस्त, (वीएनआई) राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक होने जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, नए अध्यक्ष के चयन के फैसले को लेकर सीडब्ल्यसी की बैठक में व्यापक विचार-विमर्श होगा और चयन के लिए कोई व्यवस्था बनाई जाएगी। सीडब्ल्यूसी की बैठक से एक दिन पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बीते शुक्रवार को यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की। अहमद पटेल, एके एंटनी और केसी वेणुगोपाल सोनिया गांधी से मिले। माना जा रहा है कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के लिए कुछ नामों पर चर्चा की है। वहीं पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, सुशील कुमार शिंदे सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नामों की चर्चा है। हालांकि, इन दिग्गजों के रहते हुए भी पार्टी अब तक नया अध्यक्ष नहीं खोज पाई है।
No comments found. Be a first comment here!