वाशिंगटन, 20 दिसंबर, (वीएनआई) अमेरिका के नव निर्वाचित जो बाइडेन और उनकी पत्नी सोमवार को Pfizer की कोविड वैक्सीन की पहली डोज लेंगे।
बाइडेन के साथ लगी ट्रांजिशन टीम के प्रवक्ता जेन प्साकी ने बताया कि मेडिकल टीम की सलाह पर बाइडेन और हैरिस एक साथ वैक्सीन लेने से हिचक रहे थे। शायद इसकी वजह यह है कि अगर वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट जैसे सिरदर्द या बुखार होता है तो दोनों को एक ही दिन न हो। हालाँकि ट्रांजिशन के टीम ने अभी ये नहीं बताया है बाइडेन और उनकी पत्नी कहां वैक्सीन लगवाएंगे। जबकि उपराष्ट्रपति चुनी गई कमला हैरिस और उनके पति भी आने वाले सप्ताह में टीका लगवा सकते हैं।