नई दिल्ली, 10 अक्टूबर, (वीएनआई) दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत के 16 ठिकानों पर आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है। दिल्ली सहित गुरुग्राम स्थित गहलोत के अलग-अलग ठिकानों पर यह छापेमारी चल रही है।
सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी ब्रिस्क इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवेलपर्स लिमिटेड और कॉर्पोरेट इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के दफ्तर में चल रही है। छापेमारी के दौरान तमाम आयकर विभाग के अधिकारी मौजूद हैं। गौरतलब है कि कैलाश गहलोत नई दिल्ली के नजफगढ़ विधानसभा सीट से आप विधायक हैं और केजरीवाल की सरकार में आईटी, परिवहन मंत्री हैं।
वहीं आम आदमी पार्टी ने कैलाश गहलोत के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी को बदले की राजनीती करार देते हुए ट्वीट कर कहा है कि यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है। आप की ओर से ट्वीट करके कहा गया है कि हम जनता को सस्ती बिजली दे रहे, मुफ्त पानी दे रहे,अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था दे रहे,सरकारी सेवाएं घर-घर तक पहुंचा रहे और वो सीबीआई, ईडी से हमारे मंत्रियों-नेताओं के घर छापे पड़वा रहे ! जनता सब देख रही है, 2019 में सारा हिसाब एक साथ करेगी।
No comments found. Be a first comment here!