नई दिल्ली, 23 जुलाई, (वीएनआई) कांग्रेस ने राफेल डील मामले में प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने का फैसला किया है। वहीं राफेल डील के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है।
गौरतलब है बीते शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे का मुद्दा लोकसभा में उठाया, जिस पर बाद में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने करारा जवाब भी दिया। इतना ही नहीं फ्रांस की सरकार ने भी राफेल सौदे की गोपनीयता पर अपनी मुहर लगा दी। बावजूद इसके कांग्रेस इस मुद्दे को छोड़ने के पक्ष में नहीं है। यही वजह है कि पार्टी ने राफेल डील मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने का फैसला किया है।
पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने इस मुद्दे आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद को गुमराह किया है, ये विशेषाधिकार का हनन है। कांग्रेस इसको लेकर लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस देगी। वहीं इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार को घेर रहे हैं। बीते रविवार को भी उन्होंने ट्वीट करके राफेल सौदे में गोपनीयता संबंधी समझौते को लेकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के ढुलमुल रवैए पर सवाल उठाए। राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्रीमोदी पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि राफेल विमान की कीमतों के बारे में पूछे जाने पर मोदी घबराते हैं।
No comments found. Be a first comment here!