नई दिल्ली, 17 मई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी के घोषित 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर आज लगातार पांचवें दिन विस्तार करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत बदल रहा है, इसलिए हमारी शिक्षा व्यवस्था भी बदल रही है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने पीएम ई-विद्या कार्यक्रम के तहत तत्काल प्रभाव से मल्टी-मोड डिजिटल और ऑनलाइन शिक्षा शुरू करने की घोषण की है। इसके तहत देश के 100 विश्वविद्यालयों को 30 मई तक स्वत: ऑनलाइन क्लास शुरू करने की इजाजत दी जा रही है। सरकार का मकसद कोविड-19 के बाद टेक्नोलॉजी आधारित शिक्षा पर जोर देने का है। पीएम ई-विद्या कार्यक्रम का दायरा बहुत ही विस्तृत है। इसमें राज्यों और केंद्र शाशित प्रदेशों में दीक्षा के जरिए स्कूली शिक्षा पर जोर दिया गया है। जिसके तहत 'वन नेशनल-वन प्लेटफॉर्म' की भावना से सभी ग्रेड के लिए ई-कंटेंट और QR कोड आधारित किताबें शुरू करने का प्रावधान ह।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पिछले राष्ट्र के नाम संदेश में कोरोना वायरस और उसके चलते जारी लॉकडाउन से हर क्षेत्र को हुए नुकसान की भरपाई और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था।
No comments found. Be a first comment here!