अबू धाबी, 29 सितम्बर (वीएनआई)| पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच अजहर महमूद ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की है।
श्रीलंका ने गुरुवार को शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन सलामी बल्लेबाज करुणारत्ने (93) और कप्तान दिनेश चांडीमल (नाबाद 60) के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत चार विकेट खोकर 227 रन बना लिए थे। पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी महमूद का मानना है कि टीम के गेंदबाज मैच की शुरुआत में नई गेंद का फायदा उठाने में असफल रहे।
'जियो टीवी' को दिए एक बयान में महमूद ने कहा, पाकिस्तान को छह विकेट लेने चाहिए थे, तब मैं गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश होता। महमूद ने कहा कि पाकिस्तान के मौजूदा खिलाड़ियों के पास गेंद को रिवर्स स्विंग करने की क्षमता है। इस टेस्ट मैच में पदार्पण करने वाले खिलाड़ी हारिस सोहैल की बल्लेबाजी क्षमता पर महमूद ने विश्वास जताया है। महमूद ने कहा, हारिस ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 और वनडे मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया है और मुझे आशा है कि वह इस अवसर का भी फायदा उठाएंगे और एक सफल टेस्ट बल्लेबाज बनेंगे।
No comments found. Be a first comment here!