नई दिल्ली, 27 नवंबर (वीएनआई)| कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'अस्वस्थ मानसिकता' से ग्रस्त हैं। कांग्रेस ने मोदी पर गैर जिम्मेदाराना और झूठे बयान देने का आरोप लगाया। पार्टी ने मोदी पर जवाहरलाल नेहरू के योगदान पर गुजरात के लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया।
पार्टी के प्रवक्ता आनंद शर्मा ने मीडिया से कहा, प्रधानमंत्री कहते हैं कि देश के पहले प्रधानमंत्री ने गुजरात के लिए कुछ भी नहीं किया था। यह गलत है और सच्चाई से बहुत दूर है। हम इसकी निंदा करते हैं। शर्मा ने कहा, प्रधानमंत्री अस्वस्थ मानसिकता से ग्रस्त हैं, जो एक राष्ट्रीय चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, वह मानते हैं कि उनके आने से पहले देश व गुजरात में कुछ हुआ ही नहीं। उन्होंने कहा, "जब कोई व्यक्ति यह कहता है कि संसार मुझसे पहले नहीं बना, मेरे आने से पहले भारत की कोई पहचान नहीं थी तो यह अस्वस्थ मानसिकता है.वह (मोदी) हमेशा कहते हैं कि यह पहली बार हो रहा है। उन्होंने कहा, उन्हें यह बताए जाने की जरूरत है कि भारत परमाणु शक्ति 1974 में बना, हम अंतरिक्ष में गए, चंद्रयान, मंगलयान पहले ही प्रक्षेपित हो चुके थे.भारत की दुनिया भर में मान्यता थी। शर्मा ने कहा, यदि उन्हें अहसास है कि उनके आने से पहले कुछ नहीं हुआ तो यह विपक्ष की जिम्मेदारी है कि वह उन्हें सही करे। वह जो भी कह रहे हैं, झूठ है। भारतीय जनता पार्टी चिंतित है। गुजरात में कांग्रेस के बढ़ते सर्मथन को देख वे उद्विग्न हो चुके हैं।
शर्मा ने भाजपा के कांग्रेस पर वंशवाद की राजनीति के आरोपों का विरोध किया। शर्मा ने कहा कि आखिरी बार 1984 में नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य ने किसी महत्वपूर्ण पद की शपथ ली थी, जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे। शर्मा ने कहा, इसका मतलब है कि 32-33 साल बीत चुके है.दस साल तक कांग्रेस सत्ता में रही और मैं उन्हें (मोदी को) याद दिलाना चाहता हूं कि राहुल गांधी एक निर्वाचित सांसद हैं। उन्होंने कहा, "वे यह भूल गए हैं कि कांग्रेस ने लाल बहादुर शास्त्री और मनमोहन सिंह जैसे प्रधानमंत्री दिए हैं जो साधारण पृष्ठभूमि से आए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भाजपा को यह नहीं बताया है कि इसे अपने नेता के रूप में किसे चुनना चाहिए। प्रधानमंत्री को कांग्रेस के बारे में चिंता करनी छोड़ देनी चाहिए और इसके बजाय अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए।शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री, गुजरात के लोगों को गलत वक्तव्य देकर और मतदाताओं को लुभाने के लिए गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "उन्हें (मोदी) अपनी ही सरकार को ईमानदारी का प्रमाण पत्र नहीं देने चाहिए। संसद के शीतकालीन सत्र में देरी के लिए मोदी सरकार पर हमला करते हुए शर्मा ने कहा, "मोदी सरकार जवाबदेही से भाग रही है। इसी कारण प्रधानमंत्री गुजरात चुनाव से पहले संसद नहीं बुलाना चाहते।"
No comments found. Be a first comment here!