रोम, 12 जून (वीएनआई)| दो दिवसीय जी7 शिखर सम्मेलन का इटली के बोलोग्ना में बीते रविवार को आगाज हो गया। इस सम्मेनल में जी7 देशों के साथ यूरोपीय संघ और चार मेहमान देश भी हिस्सा ले रहे हैं।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, जी7 के अध्यक्ष देश इटली की मेजबानी में हो रहे सम्मेलन के एजेंडे में ग्लोबल वार्मिग और जलवायु परिवर्तन से निपटना शामिल हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेरिस समझौते से अलग होने के बीच यह सम्मेलन हो रहा है। इटली के पर्यावरण मंत्री गियान लुका गैलेटी ने सम्मेलन से इतर संवाददाताओं को बताया, "पर्यावरण के संदर्भ में देखों तो हम सभी की या तो जीत होगी या हार। गैलेटी ने कहा, "हमें यकीनन इस दिशा में कुछ करना चाहिए। गैलेटी और अमेरिकी पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी के प्रशासक स्कॉट प्रूइट के बीच शुक्रवार को सम्मेलन से पहले बैठक हुई थी जिसमें दोनों के बीच खाने की बर्बादी को कम करने की जरूरत पर सहमति बनी थी क्योंकि इसका पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
जी7 शिखर सम्मेलन में कनाडा, जर्मनी, फ्रांस और जापान सहित ब्रिटेन के अंडर सेक्रेटरी ऑफ स्टेट थेरीस कॉफे और अमेरिकी पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी के फ्रमुख सहित यूरोपीय आयोग के दो सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। सम्मेलन में चार आमंत्रित देशों के रूप में चिली, इथोपिया, मालदीव और रवांडा शामिल हैं।