नई दिल्ली, 14 दिसंबर, (वीएनआई) नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ उत्तर पूर्वी राज्यों में जारी विरोध के बीच अब लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने 21 दिसंबर को बिहार बंद का ऐलान किया है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर 21 दिसंबर को बिहार बंद के लिए लोगों से समर्थन देने की अपील की है। उन्होंने लिखा कि, संविधान की धज्जियाँ उड़ाने वाले नागरिकता संशोधन बिल जैसे काले कानून के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल 22 दिसंबर, रविवार को 'बिहार बंद' करेगा। हम सभी संविधान प्रेमी, न्यायप्रिय, धर्मनिरपेक्ष दलों, गैर-राजनीतिक संगठनों और आम जनमानस से अपील करते है बढ़-चढ़कर इसे सफल बनाने में सहयोग दें।
वहीं एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने बिहार बंद की तारीख में बदलाव होने की जानकारी देते हुए लिखा कि बिहार बंद 21 दिसंबर, शनिवार को रहेगा क्योंकि 22 दिसंबर को बिहार पुलिस बहाली की परीक्षा है। नौजवानों और परीक्षार्थियों को बिहार बंद के चलते परीक्षा स्थल पर पहुँचने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसलिए बिहार बंद अब शनिवार, 21 दिसंबर को रहेगा।
No comments found. Be a first comment here!