नई दिल्ली, 16 जून, (वीएनआई) लद्दाख सीमा पर गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिको की हिंसक झड़प में तीन भारतीय जवानों के शहीद होने पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, यह हैरान करने वाला, अविश्वसनीय और अस्वीकार्य है। उन्होंने रक्षा मंत्री से घटना की पुष्टि करने की मांग की है।
वहीं लोकसभा नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन ने कहा कि, चीन को हमारे जवान को इस तरह मार देना का कोई अधिकार नहीं है। चीन के फौज का इस तरह का व्यवहार हमें बर्दाश्त नहीं होगा। पीएम मोदी से हमारी गुजारिश है कि चीन से बदला लें, ताकि चीन की दोबारा हमपर हमला करने की हिम्मत न हो। हम बदला चाहते हैं। उन्होंने हमारी फौज पर गोली चलाई है। इसका बदला लेना चाहिए।
गौरतलब है इस मामले पर आज राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के अध्यक्ष के साथ बैठक की थी।
No comments found. Be a first comment here!