लखनऊ, 29 सितम्बर, (वीएनआई) राफेल डील को लेकर छिड़े राजनीतिक संग्राम के बीच उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी मनोरंजन की मशीन हैं। उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के बारे में इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए।
केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि राफेल डील पर राहुल गांधी जो बातें कर रहे हैं उसमें उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा का नाम सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने की है लेकिन राहुल की तारीफ पाकिस्तान के नेता करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार भष्ट्राचार मामलों की जांच निष्पक्ष तरीके से कर कही है।
मौर्य ने आगे पाकिस्तान द्वारा सीमा पर गोलीबारी और आतंकियों के घुसपैठ के मुद्दे पर कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है, सेना के हाथ खोल दिए गए हैं। लेकिन कांग्रेस भारतीय सेना पर घटिया बयानबाजी कर रही है जिसका जवाब जनता उनको देगी। साथ ही उन्होंने लखनऊ में विकास तिवारी मर्डर मामले पर कहा कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस घटना पर अभी कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी।
No comments found. Be a first comment here!