वाशिंगटन, 7 मार्च (वीएनआई)| अमेरिकी में सप्ताहांत में होरमुज की खाड़ी में ईरानी जहाज के अमेरिकी नौसेना के निगरानी जहाज के बेहद खतरनाक ढंग से करीब आने को लेकर अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने ईरान के इस कदम को 'गैर-पेशेवराना' कहा है।
'द वाशिंगटन पोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी जहाजों के अमेरिकी पोत 'यूएसएस इंविंसिबल' के पास खतरनाक ढंग से करीब आने की दो घटनाएं ईरान की सरकारी मीडिया में जारी उन खबरों के बाद आई हैं, जिसके अनुसार ईरान ने मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम अपनी नई मिसाइल वायु रक्षा प्रणाली का परीक्षण किया है।
पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने बीते सोमवार को मीडिया को बताया कि इंविंसिबल से संबंधित घटनाओं में एक ईरानी युद्धपोत दो मार्च को अमेरिकी नौसेना जहाज के 150 गज करीब पहुंच गए थे। डेविस ने बताया कि चार मार्च को भी कई छोटी नौकाएं अमेरिकी जहाज के 600 गज करीब पहुंच गई थीं। इंविंसिबल जैसे निगरानी जहाज ऐसे वैज्ञानिक उपकरणों और राडार से लैस हैं, जिनसे मिसाइलों की लॉचिंग से लेकर उन्हें जहां तक छोड़ा जा रहा हो, वहां तक की निगरानी की जा सकती है। अमेरिकी नौसेना ने ईरानी गतिविधियों को 'असुरक्षित' और 'गैर पेशेवराना' करार दिया है। इससे पहले भी अमेरिका और ईरान के बीच ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।