नई दिल्ली, 17 नवंबर, (वीएनआई) कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से उनके दादा दादी, नाना नानी के काम को लेकर सवाल करने पर निशाना साधा है।
गौरतलब है छत्तीसगढ़ की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गाँधी से उनके दादा दादी, नाना नानी के काम को लेकर सवाल किया था। इस पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पलटवार करते हुए कहा, मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि सरदार सरोवर, हीरीकुंड, टीहरी और भाखरा बांध किसने बनवाए, क्या ये मोदी जी के दादा दादी ने बनवाए या उनकी पार्टी के दादा-दादी ने। कमाल है कि मोदी उनको भारत के इतिहास का कुछ भी नहीं पता है। कपिल सिब्बल ने कहा कि आरएसएस के लोग अंग्रेंजो के साथ थे और 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध कर रहे थे। ये उनके दादा-दादी और नाना-नानी की सच्चाई है। बदकिस्मती से वह अपने दादा-दादी के बारे में जानते ही नहीं है, वो जानते तो अच्छा होता।
गौरतलब है बीते शुक्रवार को नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रैली में राहुल गांधी से पूछा था कि क्या आप चार पीढ़ियों से देश पर राज कर रहे हैं, आपने क्या किया। क्या आपके दादा-दादी, नाना-नानी ने छत्तीसगढ़ में पानी का पाइप बिछाया, क्या रमन सिंह इसे उखाड़कर ले गए।
No comments found. Be a first comment here!