नई दिल्ली, 12 दिसंबर, (वीएनआई) पांच राज्यो में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए गए, लेकिन मध्य प्रदेश की स्थिति को लेकर पूरे दिन असमंजश बना रहा है।
चुनाव आयोग ने आखिरकार मध्य प्रदेश के अंतिम नंबर घोषित कर दिए हैं। अंतिम दौर की गणना के बाद मध्य प्रदेश में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। कांग्रेस ने राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर 114 सीटें जीती। जबकि भाजपा ने 109 सीटें जीती है। वहीं बसपा के खाते में 2 सीटें और सपा के खाते में 1 सीट आई है। जबकि 4 सीटें निर्दलीय विधायकों के खाते में गई है।
No comments found. Be a first comment here!