नई दिल्ली 13 मार्च (वीएनआई)अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में रन बनाने के मामले में अफ़गानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद भारतीय कप्तान विराट कोहली से थोड़ा आगे हो गये हैं
आज ग्रेटर नोएडा में खेले गए टी-20 मैच में आयरलैंड के ख़िलाफ़ अफग़ानी धोनी कहे जाने वाले इस 29 वर्षीय बल्लेबाज़ ने 27 गेंदों में 72 रनों की ्धुआंधार पारी खेली.
हालांकि शहज़ाद ने 1779 रन 58 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में ्बनाये हैं जबकि28 वर्षीय विराट कोहली ने केवल 48 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 1709 के रन बनाए हैं.
अफ़ग़ान क्रिकेटर शहज़ाद क्रिकेट के टी-20 प्रारूप में अब मार्टिन गप्टिल (1806), तिलकरत्ने दिलशान (1889) और ब्रेंडन मैक्कुलम (2140) से ही पीछे रह गए हैं.
इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने ओपनर के रूप में क्रीज़ पर उतरते हुए धुआंधार बल्लेबाज़ी की. यह मैच अफ़ग़ानिस्तान 28 रनों से जीता.
दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सिरीज़ चल रही थी, जिसमें अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को 3-0 से हरा दिया.