नई दिल्ली, 17 फरवरी, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चीन पर जारी विवाद के बीच प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए पूछा कि आखिर देश में 'चीन पे चर्चा' कब होगी।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए ट्वीट में पूछा है कि, ''चीनी सैनिक डोकलाम क्षेत्र में जंफेरी रिज तक निर्माण कर रहे हैं, जो रणनीतिक सिलीगुड़ी कॉरिडोर के बहुत करीब स्थित है। यह मामला हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत चिंता का विषय है। नरेंद्र मोदी जी बताइए, देश में ''चीन पर चर्चा'' कब होगी।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज कहा कि सदन के सभापति द्वारा उन्हें इस मुद्दे पर बात करने का अधिकार दिए जाने के बाद भी उन्हें राज्यसभा में अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन झड़प के बारे में बोलने की अनुमति नहीं दी गई। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, मौजूदा स्थिति को देखते हुए मैं ये कह सकता हूं कि चीन घुसपैठ की नहीं बल्कि जंग की तैयारी कर रहा है। खतरा स्पष्ट है लेकिन हमारी सरकार खतरे को नजरअंदाज कर रही है। केंद्र हमसे तथ्यों को छिपाने की कोशिश कर रहा है लेकिन यह राहुल गांधी ने कहा कि ऐसी बातें ज्यादा दिन तक नहीं छुप पाएंगी।
No comments found. Be a first comment here!