इस्लामाबाद, 18 अगस्त, (वीएनआई) इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने समारोह में पाक आर्मी चीफ को गले लगाया।
भाजपा सिद्धू के शपथ ग्रहण में शामिल होने पर पहले ही हमलावर बनी हुई है, अब उन्होंने पाक आर्मी चीफ को भी समारोह में गले लगा लिया। जिसके बाद भाजपा फिर से इस मामले को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो सकती है। वहीं सिद्धू के इस तरह बाजवा से गले मिलना कांग्रेस प्रवक्ता को भी पसंद नहीं आया। गौरतलब है इससे पहले पूर्व कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के भी पाकिस्तान जाने पर कई बार भाजपा उस पर हमलवार रही है। ऐसे में सिद्धू का पाकिस्तान जाना एक बार फिर से कांग्रेस के गले की फांस बन सकता है।
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, 'यदि वह मुझसे सलाह लेते तो मैं उनको पाकिस्तान जाने से मना करता। वह दोस्ती के नाते गए हैं, लेकिन दोस्ती देश से बड़ी नहीं है। सीमा पर हमारे जवान मारे जा रहे हैं और ऐसे में पाकिस्तान सेना के चीफ को सिद्धू का गले लगाना गलत संदेश देता है। भारत सरकार को उन्हें पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी। भारत सरकार की सहमति से वह पाकिस्तान गए हैं।' यही नहीं सिद्धू को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के राष्ट्रपति मसूद खान के साथ भी देखा गया, जिससे विवाद के और बढ़ने की आशंका है।
No comments found. Be a first comment here!