नई दिल्ली, 28 जून, (वीएनआई) लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच बढ़े तनाव को लेकर देश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब कांग्रेस ने आज चीन के साथ रिश्ते को लेकर अब भाजपा से 10 सवाल पूछे हैं।
कांग्रेस ने चीन की सत्ताधारी पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना और बीजेपी-आरएसएस के बीच के संबंधों को लेकर सवाल पूछा है। कांग्रेस ने बीजेपी और चीन की सीसीपी के बीच के रिश्तों को लेकर सवाल पूछते हुए कहा कि 2007 में बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने चीन की सीसीपी पार्टी के प्रतिनिधियों के दौरे पर खुद इस बात को कहा था। वहीं कांग्रेस ने आरएसएस पर भी सवाल पूछा कि साल 2009 में चीन की सत्ताधारी पार्टी कॉम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के बुलाने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ क्यों गया था। जबकि वो कोई राजनीतिक पार्टी है भी नहीं। कांग्रेस ने आगे सवाल किया कि सीपीपी के बुलावे पर 19 जनवरी 2011 को तत्कालीन बीजेपी के अध्यक्ष नितिन गडकरी चीन के दौर पर क्यों गए? अगले सवाल के तौर पर कांग्रेस ने पूछा कि साल 2014 में सीपीपी के बुलावे पर तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने विधायकों और सांसदों के एक समूह को चीन दौरे पर क्यों भेजा?
कांग्रेस ने आगे प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान नरेंद्र मोदी 4 बार और प्रधानमंत्री के तौर पर 5 बार चीन के दौरे पर क्यों गए और इस दौरान क्या किया? कांग्रेस ने बीजेपी से सवाल पूछा है कि क्या बीजेपी आरएसएस को मिले सभी जान और दानकर्ताओं और विदेशों से मिले फंड की जानकारी सार्वजनिक कर सकती है? इसके साथ क्या बीजेपी विवेकानंद फाउंडेशन और इंडिया फाउंडेशन के सभी दानकार्ताओं के नाम सार्वजनिक कर सकती है? गौरतलब है बीजेपी ने राजीव गांधी फाउंडेशन के लेकर कांग्रेस से सवाल किए तो वहीं अब कांग्रेस मे इसपर पलटवार किया है। बीजेपी ने कांग्रेस पर राजीव गांधी फाउंडेशन के जरिए चीन से फंडिंग का आरोप लगाया। वहीं अब कांग्रेस ने बीजेपी ने 10 सवाल पूछे हैं।
No comments found. Be a first comment here!