नई दिल्ली, 12 दिसंबर, (वीएनआई) कांग्रेस ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में तीन राज्य, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत दर्ज करने के बाद विधायक दल की बैठक बुलाई है।
इन तीनों राज्यों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और अब मुख्यमंत्री किसे बनाएं, इसपर माथापच्ची शुरू हो गई है। कांग्रेस ने तीनों राज्यों में केंद्रीय पर्यवेक्षक को भेजा है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में सीएम पद का नाम तय किया जा सकता है, लेकिन इसकी घोषणा अभी नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधायक दल के नेताओं के चुनाव की निगरानी के लिए लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को बतौर पर्यवेक्षक भेजा गया है। वहीं एके एंटनी को मध्य प्रदेश और केसी वेणुगोपाल को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया गया है। वहीं विधायक दल की बैठक के बाद राजस्थान में कांग्रेस नेता शाम 7 बजे राज्यपाल कल्याण सिंह से भी मुलाकात करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!