नई दिल्ली, 05 जुलाई, (वीएनआई) लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच भारत और अमेरिका के विदेश मंत्रियों के बीच फोन पर एक लंबी बातचीत हुई है।
एक खबर के अनुसार करीब 10 दिन पहले अमेरिका के विदेश मंत्री माइकल आर. पोम्पियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर को फोन किया था और दोनों के बीच चीन की हरकत पर लंबी बातचीत हुई थी। वहीँ अमेरिका अब खुले तौर पर चीन के खिलाफ बयान दे रहा है, इससे पहले भारत में 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के भारत सरकार के फैसले का भी उसने समर्थन किया था।
गौरतलब है सीमा विवाद सुलझाने के लिए भारत और चीन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है लेकिन अभी तक स्थिति सही नहीं हुई है, वहीँ इसी बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी अचानक लेह पहुंचे और सैनिकों से बात कर उनका हौंसला बढ़ाया।
No comments found. Be a first comment here!