वॉशिंगटन, 21 सितम्बर, (वीएनआई) अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की होने जा रही मुलाकात को 'शानदार खबर' बताया है।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर एक अहम बैठक होने जा रही है। इसे लेकर अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि इससे भविष्य में दोनों पड़ोसी देशों के बीच अच्छे और मजबूत संबंध का मार्ग प्रशस्त होगा। वहीं 2016 में पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच टॉप लेवल की यह पहली बड़ी वार्ता होगी। हालांकि भारत ने साफ कहा है कि यह भारत-पाक वार्ता की बहाली नहीं है।
वहीं अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने पत्रकारों से कहा, 'हमने भारत और पाक के नेताओं की मुलाकात को लेकर न्यूज रिपोर्ट देखी है। मेरा मानना है कि यह भारतीयों और पाकिस्तानियों के लिए बड़ी खबर है कि उनके नेता साथ बैठेंगे और बातचीत करेंगे।'
No comments found. Be a first comment here!