नई दिल्ली, 22 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम को ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विपक्षी दलों के नेता द्वारा उठाये गए सवालों के बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पर विवादित टिप्पणी कर दी है।
कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट कर लिखा, सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं चाहता कि वीवीपैट की सारी पर्चियों को गिना जाए, क्या वो भी धांधली में शामिल है? चुनावी प्रक्रिया में जब लगभग तीन महीने से सारा सरकारी काम मंद पड़ा हुआ है, तो गिनती में दो-तीन दिन लग जाए तो क्या फर्क पड़ता है।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, बीजेपी को जहां-जहां ईवीएम बदलनी थी बदल ली होंगी, इसीलिए तो चुनाव सात चरणों में कराया गया। और आपकी कोई नहीं सुनेगा चिल्लाते रहिए, लिखने से कुछ नहीं होगा, रोड पर आना पड़ेगा। अगर देश को इन अंग्रेजों के गुलामों से बचाना है तो आन्दोलन करना पड़ेगा साहब, चुनाव आयोग बिक चुका है। गौरतलब है विपक्षी दलों के नेता लगातार ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े रहे हैं और इस बहाने सत्ताधारी दल और चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!