नई दिल्ली, 23 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई को भाजपा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बना सकती है।
तरुण गोगोई ने कहा कि मुझे मेरे सूत्रों ने बताया है कि रंजन गोगोई का नाम भाजपा की मुख्यमंत्री उम्मीदवारों की लिस्ट में है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश को राज्यसभा भेजा गया था, संभव है कि वह इसी वजह से इस बात के लिए राजी हुए हो कि अगले वर्ष होने वाले चुनाव में उन्हें भाजपा असम का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएगी। गोगोई ने कहा कि यह सब राजनीति है। अयोध्या फैसले की वजह से भाजपा रंजन गोगोई से खुश थी। इसके बाद वह राजनीति में आए, चरणबद्ध तरीके से उन्होंने पहले राज्यसभा की सदस्यता को स्वीकार किया। आखिर उन्होंने पहले इससे इनकार क्यों नहीं किया।
तरुण गोगोई ने आगे कहा कि वह असम में कांग्रेस की ओर से इस बार मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हैं। उन्होंने साथ ही असम में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट, लेफ्ट और स्थानीय दलों के साथ महागठबंधन की वकालत की है ताकि भाजपा को सत्ता से बाहर किया जा सके।