वाशिंगटन, 16 (वीएनआई) सितम्बर 15 वर्षीय भारतवंशी अमेरिकी किशोर श्वेता प्रभाकरण को व्हाइट हाउस में मंगलवार को प्रतिष्ठित 'चैंपियंस ऑफ चेंज' पुरस्कार दिया गया। श्वेता प्रभाकरण उद्यमी व एवरीबाडी कोड नाउ! की संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं वह थॉमस जेफरसन हाईस्कूल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी की छात्रा है उन्होने वर्जीनिया के थॉमस जेफरसन हाई स्कूल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में जूनियर प्रभाकरण (15) ने नई पीढ़ी के युवाओं को इंजीनियर, वैज्ञानिक व उद्यमी बनने को सशक्त करने के लिए 'एवरीबाडी कोड नाउ!' की स्थापना की।
व्हाइट हाउस ने कहा, "श्वेता के निर्देश में एवरीबाडी कोड नाउ! ने सैकड़ों छात्रों को कोड कैसे करना है सिखाया और स्कूलों में एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग व गणित) की गतिविधियों के लिए हजारों डॉलर की उगाही की।"
व्हाइट हाउस के अनुसार, "उनके संरक्षण में हुए कार्यक्रमों ने संकोची युवा लड़कियों को एक आत्मविश्वासी छात्रा, सामुदायिक नेता व नवोदित प्रौद्योगिकविदों में तब्दील कर दिया।"
प्रभाकरण उन 11 युवा महिलाओं में हैं, जिनका चयन चैंपियंस ऑफ चेंज पुरस्कार के लिए किया गया है।
गौरतलब है कि इंडियनपॉलिस में जन्मीं प्रभाकरण की विज्ञान तथा कंप्यूटर में गहरी दिलचस्पी है और वे भरतनाट्यम नृत्यांगना भी हैं। श्वेता प्रभाकरण के माता-पिता 1998 में तमिलनाडु के तिरूनेलवेली से अमेरिका आए थे।
उनके पिता प्रभाकरण मुरुगैया टेकफेच डॉट कॉम के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।