वाराणसी, 25 अप्रैल, (वीएनआई) कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी की लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अजय राय को टिकट दिया है। वहीं गोरखपुर से कांग्रेस ने मधुसूदन तिवारी को मैदान में उतारा है।
कांग्रेस वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री मोदी को कड़ी टक्कर देने की योजना पर काफी समय से काम कर रही थी। इससे पहले भी 2014 में लोकसभा चुनावों में अजय राय के नाम पर लंबे समय तक कांग्रेस में सस्पेंस बना रहा। मगर आखिरी चरणों में उनको चुनावी समर में उतारा गया था। इस बार भी प्रियंका गांधी को उतारे जाने की चर्चाओं के बीच आखिरकार कांग्रेस ने अजय राय पर ही भरोसा जताया है। पिछली लोकसभा में वह तीसरे मजबूत प्रत्याशी साबित हुए थे और उनहोंने तीसरा स्थान अरविंद केजरीवाल के बाद हासिल किया था। वहीं प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र 26 अप्रैल को दाखिल करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!