जेरूसलम, 20 फरवरी (वीएनआई)| इजरायल के वित्त मंत्री मोशे काहलोन ने बीते सोमवार को फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री रामी हमदल्ला से मुलाकात कर दीर्घकालीन शांति वार्ता बहाल करने का आह्वान किया।
इस बैठक में इजरायल के सरकारी क्रियाकलापों के समन्वयक (सीओजीएटी) मेजर जनरल योव मोरडेचाइ और उपवित्त मंत्री इतजिक कोहेन भी शामिल हुए।बैठक में सुरक्षा और वित्तीय मुद्दों सहित बेरोजगारी से त्रस्त क्षेत्र में नए रोजगारों के सृजन पर भी बातचीत हुई। काहलोन ने फिलिस्तीन से शांति वार्ता बहाल करने का आग्रह किया, जिसमें अमेरिका मध्यस्थ की भूमिका निभाए।
No comments found. Be a first comment here!