पणजी, 30 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस पार्टी ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के इलाज हेतु अमेरिका रवाना होने के बाद इस यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं।
गोवा कांग्रेस ने आज सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर सरकार मनोहर पर्रिकर की सेहत को लेकर सारी जानकारी जनता के सामने नहीं रखती है, तो इस रवैये के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दो महीने से प्रदेश में सरकार बिना मुखिया के है और इसके बाद भी बीजेपी इसपर कोई निर्णय नहीं कर रही है।
गोवा में कांग्रेस के कोर ग्रुप नेताओं ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा का प्रदेश में सरकार का कोई मुखिया नहीं है और सारे काम अधर में अटके हुए हैं। ऐसी स्थिति में राज्यपाल को विधानसभा की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए और अगर राज्यपाल ऐसा करती हैं तो हम अगले सात दिनों के भीतर विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि कर्नाटक में जिस तरह सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को सरकार बनाने का मौका दिया गया था, उसी तरह गोवा में कांग्रेस को भी एक विकल्प के रूप में सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!