भोपाल, 10 दिसंबर (वीएनआई)| गुजरात विधानसभा चुनाव का पहला चरण पूरा हो गया है। पड़ोसी राज्य में प्रचार के लिए मध्यप्रदेश से गए कांग्रेस नेताओं को उम्मीद है कि इस बार वहां कांग्रेस की सरकार बनेगी, क्योंकि भाजपा के खिलाफ वहां भारी असंतोष है।
चुनाव प्रचार करने गुजरात गए मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है कि गुजरात में इस बार कांग्रेस पूरे बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता में भाजपा से नाराजगी है, इसका कारण है 22 साल से सत्तारूढ़ पार्टी का अहंकार। सिंह ने कहा है कि सूरत और आस-पास के क्षेत्र में चुनाव प्रचार के बाद उन्हें स्पष्ट दिखा कि पूरे गुजरात में इस बार लोगों में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेहद गुस्सा है। मोदी ने विकास के गुजरात मॉडल का जो ढोल पूरे देश में पीटा था, इस चुनाव में उसकी पोल पूरी तरह खुल गई है। 22 साल से भाजपा राज होने के बाद भी वहां का ग्रामीण क्षेत्र स्कूल और अस्पताल की बाट जोह रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने यह पहला ऐसा चुनाव देखा है, जब लोगों का सरकार के खिलाफ और सत्ताधारी पार्टी के विरुद्ध गुस्सा मुखर है और वे खुलकर इसका इजहार भी कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!