नई दिल्ली, 10 मई, (वीएनआई)
1. आईपीएल 8 में कल खेले गए दिन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाईटराइडर्स ने किंग्स इलेवन को 1 विकेट से हराया। वंही दिन के दूसरे मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल को 6 रन से हराया।
2. आईपीएल 8 में आज दो मुकाबले खेले जायेंगे, दिन का पहला मुक़ाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शाम 4 बजे से मुंबई में खेला जायेगा, वंही दिन का दूसरा मुक़ाबला चेन्नई सुपरकिंग और राजस्थान रॉयल के बीच रात 8 बजे से चेन्नई में खेला जायेगा।
3. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट चौथे दिन पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 328 रन से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीती।
4. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के मुख्य कोच पीटर मूर्स को हटाकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्र्यू स्ट्रॉस को टीम का निदेशक नियुक्त किया है।
5. भारत और जापान के बीच शनिवार को खेले गए चौथे हॉकी टेस्ट मैच में भारत ने जापान को 4-0 से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से जीती।
6. दोहा में चल रही पहली एशियाई युवा ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन भारत के लिए आशीष भालोठिया ने शॉटपुट में रजत जीता। जबकी अनुमोल ने 3000 मी में और सीमा सांगवान ने डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीता।