लखनऊ, 22 मार्च, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा आज बुलाये गए जनता कर्फ्यू का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने समर्थन करते हुए लोगो से जनता कर्फ्यू का हिस्सा बनने की अपील की है।
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, जनता कर्फ्यू जारी है। आप सभी देशवासियों से अपील है कि प्रधानमंत्री जी के इस अभियान का हिस्सा बनें। अपने संयम, सजगता और जागरूकता से महामारी के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।'
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता कर्फ्यू के दौरान गोरखनाथ मंदिर में है। वहां से ही वह पूरे प्रदेश पर नजर रखें हुए हैं। सभी जिलों की स्थिति की रिपोर्ट ले रहे हैं। गौरतलब है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज 22 मार्च सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू शुरू हो चुका है।
No comments found. Be a first comment here!