सियोल, 18 मई (वीएनआई)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशो की यात्रा के अंतिम पड़ाव में चीन और मंगोलिया के बाद सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर दक्षिण कोरिया पहुंचे । भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया, जिसके बाद मोदी ने कहा कि सियोल पहुंचकर उन्हें अच्छा लगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट कर बताया कि, \"सियोल आकर अच्छा लगा। यहां भारतीय समुदाय की ओर से जोरदार स्वागत के लिए उनका आभार।\"
प्रधानमंत्री मोदी मंगोलिया के उलान बटोर से यहां पहुंचे, भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए भारतीय समुदाय के लोग \'रिपब्लिक ऑफ कोरिया\' हवाईअड्डे पर खड़े थे। उनके हाथों में छोटे-छोटे तिरंगे थे
प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने वाले उत्साहित भारतीय लोगों की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, \"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दक्षिण कोरिया पहुंचने पर लोगों में जबरदस्त उत्साह। भारतीय समुदाय ने दक्षिण कोरिया में प्रधानमंत्री का स्वागत किया।\"
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दक्षिण कोरियाई भाषा में इस देश का अभिवादन करते हुए लिखा, \"नरेंद्र मोदी सियोल पहुंच गए हैं।\"
मोदी दक्षिण कोरिया पहुंचने के बाद \'सियोल नेशनल सेमिटेरी\' पहुंचे और वहां पुष्पचक्र अर्पित किया। भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री के सम्मान में एक भोज का आयोजन भी किया है। प्रधानमंत्री मोदी का यहां औपचारिक स्वागत भी किया जाएगा, जिसके बाद वह दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हाई से बातचीत करेंगे। दोनों देशों के बीच कई समझौते होने वाले हैं। साथ ही दोनों नेता संयुक्त बयान भी जारी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राष्ट्रपति पार्क शाम में एक भोज का आयोजन भी करेंगी।