बेंगलुरू, 12 जुलाई, (वीएनआई) कर्नाटक विधानसभा के आज से शुरू हुए मॉनसून सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार से बहुमत साबित करने की इजाजत मांगी है।
विधानसभा में आज मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि राज्य में जो राजनीतिक उठापटक चल रही है, उसके मद्देनजर वो सदन में बहुमत साबित करना चाहते हैं। ऐसे में वो इसके लिए स्पीकर की इजाजत चाहते हैं। उन्हें इसके लिए समय दिया जाए। कुमारस्वामी ने कहा कि वो इसी सत्र में बहुमत साबित करना चाहते हैं।
गौरतलब है कुमारस्वामी जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार के मुख्यमंत्री हैं। हाल ही में कांग्रेस और जेडीएस के 16 विधायक पद से इस्तीफा दे चुके हैं। जिसके बाद विपक्षी भाजपा का दावा है कि सरकार अल्पमत में हैं। वहीं स्पीकर द्वारा जेडीएस-कांग्रेस के 16 विधायकों के इस्तीफे स्वीकारने में देरी की बात को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दो सुनवाई हो चुकी हैं और मंगलवार को फिर से सुनवाई होगी। जबकि अभी किसी विधायक का इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!