अंकारा, 26 नवंबर (वीएनआई)| तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन और उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों ने फोन पर सीरिया की स्थिति और सोच्चि शिखर सम्मेलन पर चर्चा की।
एक समाचार एजेंसी एनादोलु का हवाला देते हुए बताया कि शनिवार को फोन पर बातचीत के दौरान एर्दोगन ने मैक्रों को 22 नवंबर को हुए त्रिपक्षीय सोच्चि सम्मेलन के बारे में बताया, जिसमें तुर्की, ईरान और रूस ने हिस्सा लिया था और इसमें सीरिया में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित करने के महत्व पर चर्चा हुई।
दोनों नेताओं ने जोर देते हुए कहा कि सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए और इस क्षेत्र को इस्लामिक स्टेट (आईएस) की हार के बाद अन्य आतंकवादी संगठनों से सुरक्षित रखा जाना चाहिए। इसके अलावा दोनों के बीच अर्थव्यवस्था, ऊर्जा और रक्षा उद्योग क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर भी सहमत बनी। एर्दोगन ने शुक्रवार को सीरिया के मौजूदा मुद्दों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत हुई थी।
No comments found. Be a first comment here!