नई दिल्ली, 27 मार्च, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि कोरोना वायरस के 100 केस भी आए तो हम पूरी तरह तैयार है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज जानकारी दी है कि अगर करोना के केस बहुत ज्यादा बढ़ते हैं तो उससे निपटने को हम तैयार हैं। केजरीवाल ने बताया है कि कोरोनों से निपटने की तैयारी को लेकर विशेषज्ञ की जो टीम बनाई थी, उसने रिपोर्ट दे दी है। 100 केस रोजाना आने पर तो दिल्ली सरकार इसका सामना करने को फ्लहाल की स्थिति में तैयार है वहीं हालात और खराब हुए तो क्या करना है, इसको लेकर हमने प्लान तैयार कर लिया है।
केजरीवाल ने आगे कहा, आज हम इस स्थिति में हैं कि अगर केस बढ़ते हैं और रोज 100 केस आने लगते हैं तो हम इसका सामना कर लेंगे। वहीं अगर इससे भी ज्यादा स्थिति बिगड़ी और रोज 500 या एक हजार केस तक आए तो कैसे हमें निपटना है, किन प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना है। इस पर प्लान तैयार है, तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा, कल तक दिल्ली में कोरोना वायरस के 36 मामले थे, आज 39 मामले हो गए हैं। दुआ कीजिए कि स्थिति और खराब ना हो लेकिन किसी भी आपात स्थिति के लिए हमें तैयार तो रहना ही होगा, इसलिए हमने प्लान तैयार किया है।
गौरतलब है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल देश में अब तक कोरोना के कुल 724 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 640 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 66 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 17 लोगों की अब तक कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!