नई दिल्ली, 08 मार्च, (वीएनआई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित 3 पॉजिटिव और एक संदिग्ध केस सामने आए हैं। साथ ही उन्होंने कहा घबराने की जरूरत नहीं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कोरोना मामले को लेकर दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है। आप सभी को घबराने की जरूरत नहीं है, हम आपकी सेहत को लेकर चिंतित हैं। अपने आपको कोरोना से बचाकर रखें। सभी लोग एहतियात बरतें, सरकार आपके परिवार के लिए सभी कदम उठा रही है। लोगों को मास्क और सैनिटाइजर को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है।
मुख्यमंत्री ने आगे तीन मामले को लेकर कहा कि पहला रोगी 105 लोगों के संपर्क में आया, दूसरा रोगी 168 लोगों के संपर्क में आया और तीसरा रोगी 64 लोगों के संपर्क में आया। इन सभी लोगों अलग जगह पर रखा गया है और उनके सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में अब तक 1 लाख 40 हजार 603 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है। 25 अस्पतालों में कोरोना के संक्रमण की जांच की व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टास्क फोर्स के साथ एक बैठक की।
No comments found. Be a first comment here!