बेगूसराय, 29 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज हो रहे मतदान के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
गिरिराज सिंह ने वोट देने के बाद कहा कि जो ताकतें बेगूसराय को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं उन्ही को कुचलने के लिए पार्टी ने उन्हें यहां से भेजा है। उन्होंने कहा कि देश में ऐसी ताकतें काम कर रही हैं जो हिंदुओं को गाली देती हैं, हिंदुओं के बारे में गलत बात करते हैं, वह कहते हैं कि हिंदू गोमांस खाता है। लेकिन मैं हिंदू समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं करुंगा और ऐसे विषैले फन को कुचल दूंगा। गौरतलब है कि गिरिराज सिंह ने मौजूदा समय में नवादा से भाजपा सांसद हैं, इस बार पार्टी ने उन्हें बेगूसराय से टिकट दिया है। वहीं गिरिराज सिंह के खिलाफ सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार मैदान में हैं और दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है।
No comments found. Be a first comment here!