नई दिल्ली, 15 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के पूरे देश में तेजी से फैल रहे संक्रमण के बीच राजधानी दिल्ली में धीरे-धीरे नियंत्रण होते जा रहे हालात को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक दिल्ली में 15 जुलाई तक 2.25 लाख केस होने थे, लेकिन सबके प्रयासों के बाद आज मामले अनुमान के हिसाब से आधे हैं। मौजूदा वक्त में दिल्ली में सिर्फ 1.15 लाख केस हैं। पहले अनुमान लगाया गया था कि जुलाई में 34 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी, लेकिन अभी सिर्फ 4000 बेड की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार ये सोचती कि हम कोरोना से अकेले जीत लेंगे, तो हम विफल हो जाते, इसलिए हम केंद्र सरकार, गैर सरकारी संगठनों और धार्मिक संगठनों सहित सभी के पास गए। उन्होंने सहयोग के लिए बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों को भी धन्यवाद कहा है।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि 1 जून को दिल्ली में 4100 बेड थे, जबकि आज बेड की संख्या 15,500 हो गई है। वहीं 1 जून को दिल्ली में केवल 300 ICU बेड थे और आज इनकी संख्या 2100 हो गई है। जिसमें से 1100 खाली हैं। उन्होंने कहा कि आज लोगों में ये विश्वास है कि अगर उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, तो बेड की कोई कमी नहीं होगी। वहीं दिल्ली में कोरोना की मृत्युदर भी 3 प्रतिशत के आसपास है, जोकि कई राज्यों की तुलना में कम है।
No comments found. Be a first comment here!